Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 1:29 pm IST


बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, हॉकी खेलों का विशेष प्रशिक्षण शुरू


पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, हॉकी का 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। प्रशिक्षण नौ मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 57 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी खेलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि जिला खेेल समन्वयक माध्यमिक विक्रम सिंह दिगारी और आमंत्रित अतिथि पूर्व टेबल-टेनिस प्रशिक्षक साई ललित मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों से भविष्य में होने वाले फायदों के बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह एथलेटिक्स, प्रशिक्षिका सुनीता मेहता रावत, बॉक्सिंग, पुष्कर सिंह रावत बैडमिंटन, लीलावती जोशी हॉकी और हर्ष भंडारी टेबल टेनिस खेल की बारीकियां सिखाएंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार पौरी ने सभी का आभार जताया। संचालन जिला खेल सह समन्वयक निर्मल किशोर भट्ट ने किया। इस अवसर पर सतीश कुमार, प्रकाश जंग थापा, निखिल महर, जगत सिंह महरा, गौरव चंद्र जोशी, किशन सिंह, हरीश चंद, नयन महर आदि रहे।