Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 1:05 pm IST


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने हरीश रावत की तुलना बरगद के पेड़ से की, जाने क्यों


उत्तराखंड में राजनितिक चर्चाओं का हमेशा से ही बोलबाला रहा हैं।  जिसके चलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर आगामी चुनावों को लेकर तंज  कशा हैं। जिसमे उन्होंने कहा हैं कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस नेताओं को अभी से हार का डर सताने लगा है। इसके साथ ही उन्होंने हरीश रावत की तुलना बरगद के पेड़ से की। उनका कहना है कि हरीश रावत वह बरगद हैं, जिसके नीचे कोई पौधा नहीं पनप सकता। इसके अलावा बुधवार को आप के प्रदेश प्रभारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हरीश रावत बीते विधानसभा चुनाव में दो-दो सीट पर हार का मुंह देख चुके हैं। फिर भी वह खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे थे। अब वह अचानक चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं। इसके पीछे आप की बढ़ती लोकप्रियता है। आप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उत्तराखंड में कांग्रेस का जहाज डूबने की कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस को पता चल गया है कि वह अगले चुनाव में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी। इस डर से कांग्रेसी नेता चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं। आप प्रभारी ने आगे कहा कि कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान जगजाहिर हो चुकी है। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह भोज ने भी गुटबाजी के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था।