Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 6:35 pm IST


बदरीनाथ हाईवे बंद होने से जरुरी सेवाओं पर पड़ा असर;


रुद्रप्रयाग:  राज्य के कईं इलाकों में भारी बारिश के चलते मलबा सड़कों पर आ गया है जिससे न केवल लोगों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है बल्कि जरुरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। ऐसा ही मंगलवार को पूरे दिन रुद्रप्रयाग जिले में देखने को मिला जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोबगड़, खांकरा और नरकोटा के बीच रास्ता बंद होने से जरूरी सेवाएं जैसे दूध, सब्जी, अखबार आदि का सप्लाई प्रभावित रही। बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर मलबा आ गया जिसके बाद जिले से हायर सेंटर जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद छोटे वाहनों के लिए मार्ग खुलने से लोगों को कुछ राहत मिली।