Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 10:10 am IST


बनभूलपुरा हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मचारियों से मिले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, जाना हाल


केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बनभूलपुरा हिंसा में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है. आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में बनभूलपुरा में पेट्रोल बम और पत्थर कहां से आए. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

अजय भट्ट ने कहा कि उपद्रवी अब ज्यादा दिन कानून के आगे नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और कानून अपना काम कर रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बनभूलपुरा की घटना हुई है, उससे देवभूमि का माहौल खराब करने का काम किया गया है.