Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 7:30 am IST


गुलदार के हमले में नहीं, सड़क हादसे में गई ग्रामीण की जान


 गुरुवार रात बाइक सवार की मौत गुलदार के हमले में नहीं, बल्कि घोड़ा-बुग्गी की टक्कर से हुई थी। पुलिस ने मामले में घोड़ा-बुग्गी के चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार घोड़ा बुग्गी के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने की बात कबूल की है।

गुरुवार रात कलियर क्षेत्र के माजरी गुम्मावाला गांव को जाने वाले जंगल के रास्ते में दिनेश निवासी माजरी गुम्मावाला का शव बरामद हुआ था। उस समय जंगली जानवर के हमले में दिनेश की मौत की आशंका जताई गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम भी हरकत में आई थी। वन विभाग की टीम ने जांच की थी, लेकिन घटनास्थल पर किसी जंगली जानवर के पंजे के निशान नहीं मिले थे। शुक्रवार को दिनेश का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान पुलिस के साथ-साथ रुड़की वन विभाग के रेंजर मयंक गर्ग भी सिविल अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस और वन विभाग की टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। रात के समय ही पुलिस को घटनास्थल के पास एक चाबुक मिला था, जिससे पुलिस को बुग्गी से हादसे की आशंका थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उस समय इमलीखेड़ा निवासी एक व्यक्ति यहां से घोड़ा-बुग्गी लेकर निकला था। इसके बाद पुलिस घोड़ा-बुग्गी चालक के घर तक पहुंच गई। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि घोड़ा-बुग्गी से बाइक को टक्कर लगी थी, जिसमें बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा था। हादसे के बाद वह घबराकर वहां से भाग निकला था। पुलिस चालक से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घोड़ा-बुग्गी के चालक से पूछताछ के बाद अब मामले की सच्चाई सामने आ गई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने इस मामले को हादसा बताया है। साथ ही कहा कि पुलिस को अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।