Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Aug 2023 10:46 am IST


गढ़वाल पर कहर बनकर टूटी मॉनसूनी बारिश...कईं मौतें दर्ज


देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून अपने साथ सुहाना मौसम नहीं, बल्कि कुदरत का कहर लेकर आता है. उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश हर साल सैकड़ों लोगों की जान लेती है. इस साल की बात की जाए तो बीते 71 दिनों में बारिश की वजह से उत्तराखंड में 133 लोगों की जान जा चुकी है. ये आंकड़े एसडीआरएफ की तरफ से जारी किये गये हैं. वहीं पिछले साल की बात करें तो मॉनसून सीजन में उत्तराखंड के अंदर 244 लोगों की मौत हुई थी.
कमाडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उनकी तरफ से लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है. भारी बारिश के दौरान वो लोगों से अपील करते हैं कि नदी और बरसाती नालों के पास न जाएं. इस साल अभीतक सबसे ज्यादा मौतें रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चमोली में हुई हैं. यानी सबसे ज्यादा नुकसान गढ़वाल को पहुंचा है.