Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 5:00 pm IST

नेशनल

क्या हो रही है तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी


बेलारूस के एक प्रमुख नेता ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों को तैनात करने संबंधी पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए गुरुवार को कहा, इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा. उन्होंने कहा, हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं. बेलारूस, रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.