Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 4:06 pm IST


सैनिकों के बच्चों के लिए बनेगा साढ़े चार एकड़ में आवासीय हॉस्टल


सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि फतेहपुर में करीब साढ़े चार एकड़ में सैनिकों के बच्चों के लिए आवासीय हॉस्टल बनेगा। भीमताल में सिडकुल की भूमि पर पांच सितारा होटल तैयार हो सके, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। काबीना मंत्री ने यहां पर भू-उपयोग में बदलाव करने के भी निर्देश दिए। शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सैनिकों के बच्चों के लिए बनने वाले आवासीय हॉस्टल में खेल मैदान समेत अन्य सुविधाएं होंगी। उन्होंने संबंधित विभाग से प्रस्ताव बनाकर तत्काल शासन को भेजने को कहा है। कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगनाओं की पेंशन को चार हजार रुपये से आठ हजार रुपये किया गया है, जिसे दस हजार करने का विचार है। सैन्य धाम से जुड़े निर्माण कार्य को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।