Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 11:07 am IST


स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा है टीकाकरण में दिक्कतों का सामना, जानिए कारण


चम्पावत: नेपाल सीमा से सटे इलाकों में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विकास खंड लोहाघाट में कोरोना के टीकाकरण के लिए 27 से 31 जनवरी तक चलने वाला महा अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार सबसे ज्यादा दिक्कतें जिले की नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में आ रही हैं। जहां पर लोगों की आईडी ही नहीं बनी है। जहां पर कई युवाओं का आधार कार्ड भी नहीं बन पाया है। आईडी न होने के कारण तमाम प्रकार की दिक्कतें आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने के बाद एंट्री कर आईडी बनाने के लिए प्रयास कर रहा है।