Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 11:24 am IST

जन-समस्या

जान पर खेल रेलवे ट्रैक पार करते हैं लोग, अधिकारी सुध लेने को तैयार नही


हरिद्वार: ब्रह्मपुरी बस्ती के ग्रामीण लंबे समय से जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी को की है. इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली, जिससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की है. दो साल पहले जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज के गिर जाने के बाद से अभी तक इसका निर्माण नहीं कराया गया है.ग्रामीणों का कहना है कि इस रेलवे ट्रैक के आसपास ही उनके बच्चे खेलते हैं. उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए. उन्होंने कहा कि आज तक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है.स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि जब यह ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ था, उस समय इलाके के लोगों की तरफ से एक प्रार्थना पत्र इसे बनवाने के लिए आया था. जिसे हमने इंजीनियरिंग विभाग को प्रेषित कर दिया था. लेकिन उसके बाद इसमें अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. यह कब तक बनेगा इसके बारे में इंजीनियरिंग विभाग ही स्थिति को स्पष्ट कर सकता है.