Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 1:09 pm IST


हनुमान और श्रीराम का मंचन देख भावुक हुए दर्शक


चमोली-डिम्मर गांव में आयोजित रामलीला मंचन के सातवें दिन हनुमान और श्रीराम मिलन का मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भावुक हो गए। इस दौरान पवन पुत्र हनुमान की भव्य झांकी भी निकाली गई। सीता माता की खोज में राम और लक्ष्मण रिष्यमूक पर्वत पर पहुंचते हैं। हनुमान वेश बदलकर दोनों सुकुमारों से वहां आने का कारण पूछते हैं। श्री राम उनको अपना परिचय देकर सीता हरण का पूरा वृत्तांत बताते हैं। हनुमान अपने आराध्य को समीप पाकर भाव-विभोर होकर रघुवर दर्शन पाए हूं में... भजन गाकर श्री राम की आराधना करते हैं। हनुमान राम और लक्ष्मण को लेकर महाराजा सुग्रीव के पास जाते हैं और सुग्रीव राम से बाली की ओर से उसके साथ किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में बताते हैं साथ ही माता सीता की खोज का वचन देते हैं। राम के कहने पर सुग्रीव और बाली में संग्राम होता है और राम बाली का वध कर देते हैं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रभुकांत डिमरी, महामंत्री रविंद्र खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष मुकेश डिमरी, सोबित डिमरी, उमा प्रसाद डिमरी, प्रणवेंद्र प्रसाद, सुरेश डिमरी और अशोक डिमरी मौजूद थे।