Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 11:03 am IST


जाने पहली बार सहकारी बैंकों में उप महाप्रबंधकों का चयन आइबीपीएस द्वारा किया गया


ऐसा पहेली बार हुआ हैं की, जब सहकारी बैंकों में उप महाप्रबंधकों का चयन आइबीपीएस के जरिये हुआ। निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 10 सहकारी बैंकों में लंबे समय से उप महाप्रबंधक का पद खाली था। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद तैयार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में से नौ को विभिन्न जिला सहकारी बैंकों और एक अभ्यर्थी को राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी में तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अधिकारी से लेकर क्लर्क तक की भर्ती आइबीपीएस के जरिये करवाना तय किया है।

जाने नाम उप महाप्रबंधक चयन 

 तैनाती स्थलश्रुतांत, जिला सहकारी बैंक देहरादूनअजय कुमार दुर्गापाल, जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़चिराग बिष्ट, जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगरप्रियंका नेगी, जिला सहकारी बैंक चमोलीशुभम रावत, जिला सहकारी बैंक कोटद्वारसुधा वर्मा, जिला सहकारी बैंक देहरादूनकविता गोदियाल, जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगरकृष्णा सिंह, जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशीकमल कृष्ण, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ानेहा कांत, राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी