Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Mar 2022 2:15 pm IST


केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में डीडीएमए की भूमिका हुई कम


रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ आपदा के बाद यहां होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों लिए शासन स्तर से गठित जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी (डीडीएमए) की भूमिका अब निर्माण कार्यों में कम होने लगी है। पैदल मार्ग में रख-रखाव और अन्य रूटीन कार्यों के अलावा बड़े काम से डीडीएमए का रोल खत्म सा हो गया है। 2013 की आपदा के बाद 6 सालों में डीडीएमए की देखरेख में करीब साढ़े चार अरब के पुनर्निर्माण कार्य किए गए। डीडीएमए को पुनर्निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। डीडीएमए के तहत लोनिवि, सिंचाई, निम, बाढ़ सुरक्षा ईकाई और यूपी निर्माण निगम को कार्य सौंपे गए। जिला प्रशासन द्वारा डीडीएमए की मदद से करीब साढ़े चार अरब के कार्य किए गए।आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी और मॉनीटरिंग के लिए लोनिवि डीडीएमए का सोनप्रयाग में कार्यालय खोला गया। यह कार्यालय करीब 5 सालों तक संचालित होता रहा। वर्तमान में इस कार्यालय को भी गुप्तकाशी निर्माण खंड लोनिवि में शिफ्ट कर दिया गया है।निर्माण खंड लोनिवि गुप्तकाशी के ईई प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि सोनप्रयाग में लोनिवि कार्यालय का संचालन अब बंद है। निर्माण खंड लोनिवि गुप्तकाशी कार्यालय से ही केदारनाथ में शेष कार्यो को संचालित किया जा रहा है।