Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 8:02 am IST


एनटीपीसी अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच हुई बैठक


चमोली- जोशीमठ में एनटीपीसी के कार्यालय में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच हुई बैठक में लोगों ने जम कर कंपनी के खिलाफ आक्रोष व्यक्त किया। प्रभावित लोगों ने कहा कि कंपनी ने उनके जीवन के सारे अरमानों को तो खत्म कर दिया लेकिन अब वे अपने खोय हुए लोगों के चेहरे कब देख पायेंगे इस पर भी संसय खडा हो गया है। कहा कि 12 दिन से वे लोग अपनों को जो मलवे में एवं टनल के अंदर हैं के चेहरे देखना चाहते हैं लेकिन एनटीपीसी की लेटलतीफी एवं सुस्त चाल के कारण कभी लापता लोगों के शव मिल भी पायेंगे या नही कहा नही जा सकता। पीड़ित लोगों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द अत्याधुनिक मशीनें लगाकर टनल को साफ किया जाय साथ ही बराज के आसपास जहां जहां मलवा भरा हुआ है उसे भी हटाया जाय ताकि इसमें दबे लोगों के शव मिल सकें। पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि यह जो दुर्घटना घटी है यह कंपनी की नाकामी है लोग बच नही सके इसके लिए मात्र कंपनी जिम्मेदार है कहा कि आज तक कंपनी का बचाव कार्य शून्य से आगे नही बढ सका है ।