Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 3:22 pm IST


बदरीनाथ में गंगा दशहरा पर की मां गंगा की पूजा


चमोली : भू बैकुंठ बदरीनाथ में अलकनंदा नदी पर मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा का पर्व भव्यता से मनाया गया। बदरीनाथ धाम में गांधी घाट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।बदरीश पंडा पंचायत द्वारा आयोजित गंगा दशहरा कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा की पूजा-अर्चना की गयी। आचार्यों ने, विद्वत जनों ने गंगा की महिमा का वर्णन किया। गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर मां गंगा को साफ सुथरा रखने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, स्वामी मुकुंदानंद महाराज, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, श्री बदरीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, सचिव रजनीश मोतीलाल, जगमोहन शास्त्री, श्रीकांत बडोला, पीतांबर मोल्फा, डा. हरीश गौड़, अशोक टोडरिया, राजेश पालीवाल,गौरव पंत,अजय बदोलिया, प्रमोद मेवाड़गुरू, आचार्य धीरज तिवारी, अनंत कोटियाल,प्रमोद भट्ट घड़ीवाला तथा ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।