Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Oct 2021 8:00 pm IST


उत्तराखंड की पूनम नौटियाल को PM मोदी ने किया फोन, जानिए क्या हुई बातचीत


कोरोना काल में उत्तराखंड ने भी बहुत कुछ खोया है। इसके बाद देशभर में वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ और अब देशभर में 100 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इस वैक्सीनेशन अभियान में सबसे बड़ी भूमिका निभाई स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने। खास तौर पर उत्तराखंड के सुदूर और दुर्गम इलाकों तक वैक्सीन पहुंचाना काफी मुश्किल था। इसके बावजूद भी यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी खतरे की परवाह किए बिना वैक्सीनेशन का काम किया। इन्हीं में से एक हैं बागेश्वर जिले में कार्यरत एएनएम पूनम नौटियाल। पूनम नौटियाल..आज यह नाम देशभर में छा गया। दरअसल मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर में कार्यरत एएनएम पूनम नौटियाल से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूनम नौटियाल से अनुभव साझा करने को कहा तो पूनम नौटियाल ने कई बातें बताई। पूनम नौटियाल ने बताया कि कई बार वैक्सीन पहुंचाने के लिए उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए उन्हें जाना पड़ता था। कई बार सड़क ब्लॉक हो जाती थी। कई बार बारिश बाधा बन जाती थी। इसके बाद भी पूनम नौटियाल अपने कर्तव्य पथ से हटी नहीं। उन्होंने सुदूर गांव तक जाकर लोगों को वैक्सीन लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूनम नौटियाल को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बागेश्वर जिला उत्तराखंड के खूबसूरत जिलों में शुमार है। यहां बाबा बागनाथ के पौराणिक मंदिर की महत्ता भी प्रधानमंत्री ने बताई।