Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 5:50 pm IST


गुलदार को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल


बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में वन विभाग द्वारा अब प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को गुलदार पकड़ने के लिए बुला लिया गया है। बुधवार से शिकारी द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए यहां के जंगली माहौल का अध्ययन किया गया। साथ ही हमले करने वाले गुलदार को ही पकड़ने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है।बताते चलें कि 13 जुलाई को बष्टा गांव में गुलदार द्वारा आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया था जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद यहां पूर्व में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने क लिए संवेदनशील स्थानों पर पिंजरा भी लगाया गया था किंतु कामयाबी नहीं मिली। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल और यूकेडी के मोहित डिमरी के साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा के लिए गुलदार को पकड़ने की मांग की।