Read in App


• Wed, 27 Mar 2024 4:06 pm IST


कुमाऊं आयुक्त ने किया पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ , पत्नी संग लिया मां का आशीर्वाद


चंपावत : उत्तर भारत के प्रमुख मां पूर्णागिरि धाम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सपत्नी पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया। पहले दिन धाम में आस्था का सैलाब मां के दर्शन के लिए उमड़ा और करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रैन बसेरा, अस्पताल, पुलिस चौकी आदि बनाए गए हैं।बता दें कि, इस बार प्रशासन की ओर 15 जून तक मेले की अवधि निर्धारित की गई है। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे ठुलीगाड़ मुख्य गेट पर पुरोहित भुवन पांडेय ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और उनकी पत्नी को मां की पूजा-अर्चना कराई। बाद में आयुक्त ने जगह-जगह व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। शुभारंभ पर मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस बार और बेहतर व्यवस्था रहेगी। संचालन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय ने किया।इस दौरान डीएम नवनीत पांडेय, एसपी अजय गणपत, मेला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी, मेला अधिकारी भगवत पाटनी, सीओ शिवराज सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, गिरीश वर्मा, संजय पांडेय, राजेंद्र तिवारी, प्रकाश पांडेय, मनोज पांडेय, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, विशन भटट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।