कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। कर्मियों ने कहा जब तक उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं कर दिया जाता वे आंदोलन में डटे रहेंगे। प्रदर्शन करने वाले में पवन नगरकोटी, कुंडल सिंह, राजेश, मोहित, मेघा, संगीता, हेमा, स्तृति, रंजना, भागीरथी, मुन्नी आदि शामिल रहे।