भगवान बदरी विशाल के धाम बदरीनाथ में आदि केदारेश्वर शिव मंदिर में सावन के पूरे माह में स्थानीय ग्रामीण हर दिन भगवान शिव के दर्शन, अर्चन, जलाभिषेक करते हैं। विष्णु घाटी के गांव लामबगड़, बदरीनाथ के बामणी, नागणी, बेनाकुली, हनुमान चट्टी के ग्रामीण, सीमांत गांव माणा के ग्रामीण पवित्र नदियों, जल धाराओं से जल लेकर सावन की हर सुबह आदि केदारेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंच जाते हैं। शिवार्चन के बाद खेती बाड़ी, जंगल और गृहस्थी के कार्यों में जुट जाते हैं।स्थानीय लोगों में संगीता मेहता, नर्वदा पंवार, जय श्री पंवार, सरिता रावत, सुषमा भट्ट, राघव पंवार का कहना है कि भगवान बदरी विशाल के दर्शन पूजन के साथ-साथ हर सावन के प्रत्येक दिन शिवार्चन के लिये सभी लोग बदरीनाथ मंदिर के निकट तप्त कुंड के सानिध्य में स्थित प्राचीन आदि केदारेश्वर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अर्चन वंदन किया जाता है