Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 4:31 pm IST


बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों के साथ जुड़ेंगे पीएम मोदी, करेंगे वर्चुअल संवाद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-जनमन के तहत बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों के साथ 15 जनवरी को वर्चुअल संवाद करेंगे. भारत सरकार ने इसके लिए कोटद्वार के अंतर्गत हल्दूखाता मल्ला व लच्छमपुर को चयनित किया है. पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक की.

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को बोक्सा जनजाति क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा बोक्सा क्षेत्र में सर्वे करते हुए वहां केंद्र सरकार की योजनाओं से हुए लाभान्वित परिवारों व जो परिवार योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उनकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं. जिससे वंचित रह गये परिवारों को योजनाओं से लाभाविंत किया जा सकेगा.