Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 2:50 pm IST


प्लाज्मा डोनेट : संक्रमितों की जान बचाने में जुटे अनजान फरिश्ते


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड प्लाज्मा टास्क फोर्स खामोशी के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही हैं। टीम के सदस्य प्रदेशभर में स्वस्थ हो चुके कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही हेलप्लाइन के माध्यम से कोविड संक्रमितों तक प्लाज्मा भी पहुंचा रहे हैं।


कोविड की नई लहर के बाद प्लाज्मा डोनेट करने वालों का टोटा हो गया था। लोग प्लाज्मा के लिए दर-दर भटक रहे थे। ऐसे में ब्लड वालंटियर हरिद्वार, ब्लड फ्रेंड्स देहरादून और रक्त मित्र उत्तराखंड ने एक 50 सदस्यीय कोविड प्लाज्मा टास्क फोर्स का गठन किया। टीम के दस सदस्य स्वास्थ्य हो चुके लोगों के डाटा को सूचीबद्ध करते हैं।