Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 3:33 pm IST


छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां


गोपेश्वर। उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। जीआईसी गोपेश्वर के सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए कहा, ताकि बच्चों को कॉलेज में संचालित विभिन्न ट्रेडों से रूबरू कराया जा सके। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने मैं पहाड़न, मेरा ठुमका पहाड़ी.., क्रीम पाउडरा, घसनी किले.., गलती से मिस्टेक बेटा.. आदि गीतों की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता कप्रवाण, प्रधानाचार्य अरुणा रावत, प्रबंधक विनोद रावत, युद्धवीर सिंह बर्त्वाल, सुरेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, शिक्षक हिम्मत सिंह नेगी और कांति रौतेला आदि मौजूद रहे। संचालन नयन रावत, गुंजना, अंशुल कठैत और निकिता फरस्वाण ने किया।