Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 11:30 am IST


छात्रों के खाते में जल्द आएंगे 12-12 हजार रुपये


उत्तराखंड में फ्री टैबलेट योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 1.59 लाख छात्र-छात्राओं को जल्द ही डीबीटी के जरिए 12-12 हजार रुपये मिलने जा रहे हैं। कक्षा दस और 12 वीं के छात्रों को इस योजना के टैबलेट खरीदने के लिए पैसा दिया जाना है। शिक्षा विभाग ने इस योजना के दायरे में आ रहे छात्रों के बैंक खातों का करीब-करीब रिकार्ड तैयार कर लिया है। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि टैबलेट योजना का जीओ विभाग को प्राप्त हो चुका है। अब इसे जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने की तैयारी की जा रही है। लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते खुलवाए जा चुके हैं। अगला चरण जल्द तय किया जाएगा।