Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:16 pm IST


आर्थिक संकट जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए आगे आई गीतांजलि सेवा समिति


चंपावत-कोरोना से पिता की मौत और मां की दोनों किडनियां खराब होने से गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे बच्चों की सोशल मीडिया में गुहार सुनकर गीतांजलि सेवा समिति ने पीड़ित परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। विकासखंड बाराकोट के मिरतोली गांव निवासी दिनेश चंद्र (39) का करीब 15 दिन पूर्व कोरोना से निधन हो गया था। इससे पूर्व से ही दिनेश की पत्नी दीपा देवी की दोनों किडनियां खराब हो गई थी, जिसका उपचार हल्द्वानी से चल रहा है। पिता की मौत और मां की दोनों किडनियां खराब होने के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे दिनेश के अनाथ बच्चों ने सोशल मीडिया में मदद की गुहार लगाई। गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडेय ने पीड़ित परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सतीश ने पीड़ित के लोहाघाट मीनाबाजार स्थित आवास में जाकर बच्चों को आर्थिक मदद करने के साथ राशन की व्यवस्था की। सतीश का कहना है कि पूर्व में जब दीपा की किडनियां खराब होने की उन्हें सूचना मिली थी, उस दौरान भी उनके द्वारा आर्थिक सहायता दी गई थी। सतीश का कहना है कि गीतांजलि समिति भविष्य में भी इन बच्चों के लिए सहारा बनेगी।