Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 12:00 pm IST

जन-समस्या

17 दिन के अंधेरे ने बागेश्वर में जलाई आंदोलन की ज्वाला


बागेश्वर :  अनर्सा ग्राम पंचायत के सन तोक में 17 दिन से बिजली गुल है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार सूचित करने पर भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।अनुसूचित बहुल सन के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को डीएम कार्यालय के बाहर ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार लाइनमैन को सूचित किया गया, उच्चाधिकारियों को भी बिजली गुल होने की जानकारी दी गई, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी है।ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक साल से उपभोक्ताओं को बिल नहीं बांटे गए हैं। ग्राम पंचायत में पहले तीन ट्रांसफार्मर थे, अब दो ही हैं। बिजली के कई पोल भी सड़-गल चुके हैं, जिन्हें तत्काल हटाए जाने की जरूरत है।