Read in App


• Tue, 12 Dec 2023 3:04 pm IST


हल्द्वानी में दो सांडों की लड़ाई में आधा घंटे ट्रैफिक रहा जाम


हल्द्वानी का शहर हो या ग्रामीण इलाका हर जगह आवारा सांडों का खौफ बढ़ता जा रहा है. इन आवारा जानवरों से नगर निगम लोगों को निजात नहीं दिला पा रहा है. जानवरों के हमले में लोग घायल हो जा रहे हैं. इस बार कुसुमखेड़ा चौराहे से नीचे हनुमान मंदिर चौराहे के पास दो सांड आपस में भिड़ गए. इनकी लड़ाई में आसपास की दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. गुस्साए सांड लड़ाई छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे. सांडों की लड़ाई में सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियां करीब आधे घंटे तक जाम में फंसी रहीं. प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार शाहनवाज मलिक जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस हल्द्वानी ने बताया कि सांडों की लड़ाई में उनकी बाइक की हेडलाइट, इंडिकेटर, क्लच, स्टैंड, बाइक का लॉक आदि टूट गए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं.