Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 12:36 pm IST


"Happy birthday WasimJaffer"



घरेलू क्रिकेट में कई रेकॉर्ड्स अपने नाम रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का आज यानी 16 फरवरी 2021 को 43वां जन्मदिन है। जाफर ने अपने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य

-एक समय भारतीय टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने आने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज वसीफ जाफर आज उस मुकाम तक पहुंच गए जहां पहुंचना सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं। 

-पिछले साल ईरानी ट्रॉफी में वसीफ जाफर ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। वह 300 का आंकड़ा भी छू लेते मगर 14 रन पहले वह आउट हो गए। जाफर ने इस पारी में 286 रन बनाए थे।

-जाफर ने यह दोहरा शतक जिस उम्र में लगाया था उस वक़्त वो 42 के थे जिस  उम्र तक बड़े-बड़े खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं। 

-40 से ज्यादा उम्र पार कर फर्स्टक्लॉस क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वसीम 5वें इंडियन बल्लेबाज हैं। 

-40 से ज्यादा उम्र पार कर फर्स्टक्लॉस क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वसीम 5वें इंडियन बल्लेबाज हैं। 

-जाफर अबतक फर्स्ट क्लास करियर में 253 मैचों की 412 इनिंग्स में 51.19 की एवरेज से 19147 रन बना चुके हैं। इस क्रिकेटर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 88 फिफ्टी और 57 सेन्चुरी भी लगाई है।