Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 9:00 pm IST


नींबू मिर्च बेचने और शनि दान मांगने वालों से सावधान! देहरादून में चिमटी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार


अंतरराज्यीय चिमटी गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. तीनों आरोपियों को रायपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने सौडा सरोली रोड से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर 4 बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. गैंग के सदस्यों पर 12 चोरियों के मुकदमे भी दर्ज हैं.सोडा सरोली में चोरी की घटना को दिया अंजामः दरअसल, बीती 15 मई को सोडा सरोली के राजेंद्र सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 13 मई को वो परिवार के साथ अपने ससुराल रानीपोखरी गया था. जब वो 14 मई को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. जिसे देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद कमरे में दाखिल हुए तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था. अलमारी से नगदी और ज्वैलरी भी गायब थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की.माउंट व्यू कॉलोनी से उड़ाए नकदी और ज्वैलरीः वहीं, 22 जून को नत्थूवाला ढांग के माउंट व्यू कॉलोनी निवासी देवकी देवी ने भी पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा है कि 20 जून को अपनी बेटी के घर मियांवाला गई थीं और 21 जून को अपने घर वापस आई. जब घर पहुंची तो किसी ने उनकी नगद धनराशि और सोने के आभूषण चोरी कर ली थी.पुलिस ने खंगाले 95 सीसीटीवी फुटेजः वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई. टीम ने घटनास्थल के आसपास से लेकर 5 किलोमीटर के दायरे में करीब 95 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी फुटेज में 4 लोग घर के अंदर जाते दिखे. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंग जल्द ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है.