हरिद्वार/नैनीताल : हल्द्वानी अतिक्रमण मामले में भले ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दिया है, लेकिन इसको लेकर विवाद अभी भी जारी है. अब हरिद्वार के संत समाज ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. संतों का कहना है कि किसी भी हालत में अवैध कब्जा गलत है. वहीं, उन्होंने कहा देवभूमि में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए.हल्द्वानी में रेलवे जमीन पर अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जब इस मामले में हरिद्वार के साधु-संतों की राय ली गई तो उनके सुर कुछ अलग ही नजर आए. महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है. यहां पर रोहिंग्या मुसलमानों का कोई काम नहीं है.स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा अब ये लोग चारधाम तक पहुंच गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया था कि इन सभी का चिन्हीकरण हो. बावजूद उसके इन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. कुछ राजनीतिक लोगों के कारण विशेषकर कांग्रेस ऐसे लोगों को वोट बैंक के कारण प्रोत्साहन दे रही है, जो सरासर गलत है.