हल्द्वानी में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. चोरी,छीना झपटी, महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़ की घटना आम बात हो गई है. ऐसे में हल्द्वानी शहर की कानून व्यवस्था को अब चीता पुलिस संभालेगी, जहां पुलिस मुख्यालय से 15 नई चीता बाइकें पहुंची हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने चीता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि शहर की कानून व्यवस्था के साथ-साथ चोरी, लूट, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी. इसके अलावा इन चीता बाइकों के माध्यम से थानों में मोबाइल ड्यूटी को और अधिक मजबूत किया जाएगा.