देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज यानी शुक्रवार को एक अहम फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि आने वाले रविवार को उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। लिहाजा जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। वही दूसरी ओर मास्क का इस्तमाल न करने पर 1000 रुपए का जुर्माना किया जाएगा।