Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

रुबीना दिलाइक ने किया खुलासा, एक समय पर उनसे कहा गया, ‘इंडस्ट्री के लिए फिट नहीं हो”


टेलीविजन पर अपने अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने के बाद, रुबीना दिलाइक बॉलीवुड में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म अर्ध में दिखाई देंगी। जिसमें राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म शिव नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महान थिएटर अभिनेता होने के बावजूद अभिनेता बनने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं रुबीना उनकी सपोर्टिव पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 10 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। रिलीज से पहले रुबीना दिलाइक ने एक विशेष बातचीत में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की।

यह पूछे जाने पर कि वह अपनी पहली फिल्म के तौर पर उन्होंने इस फिल्म को क्यों चुना, जबकि इसमें वे मुख्य किरदार में नहीं हैं। जिस पर रुबीना ने जवाब दिया कि उनके लिए स्क्रिप्ट मायने रखती है। उन्होंने कहा कि उन्हें स्क्रीन टाइमिंग से उतना मतलब नहीं है बल्कि उनकी परफॉर्मेंस ज्यादा मायने रखती है।  रुबीना ने कहा कि अगर वह मुख्य किरदार नहीं हैं तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक कि ​​स्क्रिप्ट 'फिल्म की हीरो' है।

बातचीत के दौरान रुबीना ने टेलीविजन में अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी कहा गया है कि अभिनय उनके लिए पेशा नहीं है, रुबीना ने कहा, "कई बार। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कुछ लोग उनसे कहते थे कि उन्हें 'अपना बैग पैक' कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "इस इंडस्ट्री में मुझे 14 साल हो गए हैं लेकिन आपसे भी पूछा जाए तो आपको मेरे शोज़ के नाम पर सिर्फ छोटी बहू, बिग बॉस और शक्ति याद आऐंगे। मैंने इनके बीच छह अन्य शो किए हैं। मुझे ये बार-बार कहा गया है। मैंने वह विफलता देखी है। मैंने मेरे शोज़ को न चलते हुए देखा है, मैंने लोगों को मुझसे यह कहते हुए देखा है कि 'आप फिट नहीं हैं, आपको अपना बैग पैक करके चले जाना चाहिए"