मुंबई: हातिम और कहानी घर घर की जैसे धारावाहिकों में अभिनय के लिए चर्चित अभिनेत्री रजिता कोचर का गुर्दा खराब होने और दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी संबंधी नूपुर कंपानी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोचर 70 वर्ष की थीं। कोचर को मधुमेह का स्तर बढ़ने के बाद मंगलवार को चेंबूर में जेन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कंपानी ने बताया, “हमने मधुमेह का स्तर बढ़ने और धड़कन धीमी होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। वह आईसीयू में थीं। उनकी हालत स्थिर हो रही थी। हालांकि गुर्दा खराब होने और दिल का दौरा पड़ने के कारण शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजकर 26 मिनट पर अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री को पिछले साल सितंबर में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ हुआ था और तब से वह आराम कर रही थीं। कोचर के परिवार में पति और बेटी है। कंपानी के अनुसार बेटी के ब्रिटेन से वापस आने के बाद कल पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे चेंबूर में कोचर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।