Read in App


• Sun, 3 Jan 2021 9:07 pm IST


कुंभ से पहले शुरू हुई अखाड़ों में तकरार


धर्मनगरी हरिद्वार में  होने वाला कुंभ अभी प्रारंभ भी नहीं हुआ है..कि अखाड़ों में अभी से ही तकरार शुरू हो गई है। दो दिन पूर्व प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में किन्नर अखाड़ा पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले के बाद अखाड़ा परिषद दो फाड़ होती नजर आ रही है। एक तरफ तो अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी किन्नर अखाड़ा को प्रतिबंध करने की बात कर रहे हैं.. वही अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि किन्नर अखाड़े का समर्थन कर रहे हैं। इस पर किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका साफ तौर पर कहना है कि हरिद्वार में होने वाले 2021 कुंभ में किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान करेगा। अखाड़ा परिषद महामंत्री हरिगिरि ने तो पद छोड़ने की धमकी तक दे दी है। उधर रविवार देर शाम किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा कि 2019 में जूना अखाड़े ने पुरुषार्थ दिखाते हुए किन्नर अखाड़ा को अपना बनाया और किन्नर अखाड़ा को साथ लेते हुए शाही स्नान किया और 2021 में भी हरिद्वार में हम शाही स्नान करेंगे।