गंगोलीहाट छेत्र के कुछ लोगों में सरकार के खिलाफ गर्मजोशी देखने को मिल रही है । आज के युग में किसी छेत्र तक सड़क न होना लगभग नामुमकिन सा लगता है ।लेकिन आपको लेकर चलते हैं उत्तराखंड के एक ऐसे गांव में जहां सड़क के लिए जनता 10 सालों से इंतजार ही कर रही है अभी तक न जाने कितने पत्र अधिकारियों को दिए जा चुके हैं ।10 साल पहले ग्राम में सड़क बनाने का सर्वेक्षण भी किया गया था लेकिन आज तक निर्माण नहीं हो पाया । विधायक से लेकर मुख्यमंत्री यहां तक कि छेत्र के बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा गया है । लेकिन गांव गांव तक सड़क बनाने का भारतीय जनता पार्टी का वादा धारा का धारा ही रह गया । लगभग 25 दिनों से स्थानीय लोग अनशन पर बैठे हैं लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली.