Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 28 Aug 2021 7:44 am IST


टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगी हीरो मोटोकॉर्प


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का प्रबंधन जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आया है। इस भागीदारी का उद्देश्य शहर में चरणबद्ध तरीके से लोगों को 10 हजार टीकाकरण करना है। इसके अलावा, कंपनी ने व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, और नाश्ते के पैकेट्स जैसी सुविधाओं से सुसज्जित दो मोबाइल वेन देने की भी पहल की है। ये वेन दिव्यांग लोगों को टीका लगवाने के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में लाने का काम करेंगी। कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्लैटफॉर्म हीरो वी केयर के अंतर्गत, हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित कंपनी के कारखाने में आम लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू किया। इसके बाद दूसरा शिविर रावली महदूद में आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा यथा निर्दिष्ट चरण में कोविड-19 के दोनों टीके दिए जाएंगे और इस कार्यक्रम को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार कार्यान्वित किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकाधी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हम हरिद्वार जिले में कोविड-19 के कारण सामने आई चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए सरकार की कोशिशों में सहायता करने में हीरो मोटोकॉर्प की अग्रणी पहल की सराहना की। बताया कि टीकाकरण के लिए दिव्यांग नागरिकों को लाने के लिए दो मोबाइल वैन प्रदान करने के लिए कंपनी को साधुवाद दिया।