टनकपुर : शनिवार को पूर्णागिरि मार्ग पर हुई दुर्घटना के विरोध में तुमड़ानीगोठ, बसानीगोठ और बोरागोठ के लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। कई महिलाएं और पुरुष ककरालीगेट के समीप पूर्णागिरि मार्ग पर पहुंचे और सड़क पर धरना देकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। उनका कहना था कि पुलिस, परिवहन विभाग और मेला प्रशासन की लापरवाही के कारण शनिवार को मैक्स से कुचलकर दो युवकों की मौत हुई है। सड़क पर जाम लगने की सूचना के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर सड़क से जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे तक लगे जाम से पूर्णागिरि धाम के लिए आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।