Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Feb 2022 7:16 pm IST


शॉर्ट टर्म कोर्स करके भी आजीविका करें मजबूत


शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय के आसपास के स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में कराया। बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्स करके भी आजीविका संवर्द्धन के लिए कार्य किया जा सकता है। इस दौरान छात्रों से रैगिंग और ड्रग्स के खिलाफ शपथपत्र भी भरे गए। बुधवार को शिवालिक कॉलेज देहरादून के प्लेसमेंट हेड शैलेंद्र पुंडीर, इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. विपिन उनियाल ने विद्या मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, महिला विद्या मंदिर, प्रताप इंटर कॉलेज, ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मॉर्डन स्कॉलर्स एकेडमी चंबा आदि स्कूलों में जाकर 12वीं के छात्र-छात्राओं को तकनीकी और उच्च शिक्षा से रोजगार पाने की संभावनाओं की जानकारी दी। बताया कि बीटेक, एमटेक, बी.ऑर्क सहित इंजीनियरिंग और साइंस के क्षेत्र में कई छोटे-छोटे कोर्स हैं जिनको करने के बाद छात्र स्वरोजगार की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। बताया कि वर्तमान में शिक्षा सत्र समाप्ति पर है। इसके बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों को लक्ष्य तय करना चाहिए। विभिन्न स्कूलों में छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान की पत्रिका भी वितरित की गई। साथ ही उन्हें नशा न करने, समाज में भाईचारा बढ़ाने और एंटी रैगिंग की शपथ भी दिलाई गई।