Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:16 pm IST


शाम होते ही आबादी की ओर धमक रहा तेंदुआ


बागेश्वर। जिले में जिस तेजी से वनाग्नि का दायरा बढ़ रहा है, उसी तेजी से वन्यजीवों का रुख आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ हो रहा है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांवों में तेंदुए की धमक बढ़ी है। शाम होते ही आबादी में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। जिला मुख्यालय के पांच से सात किमी की दूरी पर बसे खोली, काकड़ा, अमतौड़ा, भटोली आदि गांवों में बीते चार दिन से शाम होते ही तेंदुआ दिखाई दे रहा है। ग्रामीण पंकज कांडपाल, राजकुमार परिहार आदि ने बताया कि शाम छह बजे के बाद आबादी वाले इलाके में तेंदुआ दिखने से लोग डरे हैं। सुबह जल्दी उठकर पशुपालन और खेतीबाड़ी का काम करने वाले लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। शाम के समय जिला मुख्यालय से घरों को लौटने वाले व्यापारी, नौकरीपेशा लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है। बच्चों को खेलने और कोचिंग भेजने से भी लोग डर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से समस्या का संज्ञान लेने की मांग की है। इधर, रेंजर एसएस करायत ने कहा कि वन विभाग की टीम शाम के समय प्रभावित क्षेत्र में गश्त करेगी। उन्होंने लोगों से अपने घर और गांव के आसपास उगी झाड़ियों को साफ करने की अपील की है।