Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 10:39 am IST


भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, एक हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री फंसे


उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हाे रही बारिश से चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लामबगड़ के कचड़ा नाले के पास भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। इससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। सड़क बंद होने से सैकड़ों वाहन और एक हजार से अधिक यात्री फंस गए।प्रशासन की ओर से सड़क खोलने के लिए मशीनें लगाई गईं, लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क से मलबा नहीं हटाया जा सका। बदरीनाथ में मंगलवार को सुबह से ही भारी बारिश जारी रही। इससे बदरीनाथ हाईवे के लामबगड़ का कचड़ा नाला ऊफान पर आ गया। नाले के तेज बहाव से भूस्खलन हो गया।भूस्खलन से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा एनएच पर गिर गया। इससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा गया। सैकड़ों वाहनों के साथ करीब एक हजार से अधिक यात्री अधर में फंस गए। यात्री भारी बारिश के बीच वाहनों पर ही बैठकर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे।इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर एनएच बंद होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से मशीनें मौके पर भेज दी गईं, लेकिन भारी बारिश के चलते मलबा हटाने में कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।