Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 7:00 am IST


दिल्ली समेत कई जगहों से टैक्स चोरी कर रोडवेज बसों में अवैध रूप से लाते हैं सामान


रोडवेज बसों में दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, जयपुर, गुरुग्राम, मेरठ, जालंधर आदि से टैक्स चोरी कर लाए जा रहे वाणिज्यिक सामान के कुछ मामले सामने आने के बाद प्रबंधन ने सख्त रवैया अपना लिया है। निगम मुख्यालय को इसकी शिकायत मिलने के बाद देहरादून के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने समस्त प्रवर्तन अधिकारियों को चेतावनी दी है। टैक्स चोरी का माल लाने पर चालक व परिचालक पर कार्रवाई के साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों के निलंबन की चेतावनी दी गई है। मंडल प्रबंध की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि जो बसें मैदानी मार्गों पर संचालित हो रही हैं, उनमें वापसी के दौरान जीएसटी चोरी कर माल लाया जा रहा। इन बसों में खासकर दिल्ली मार्ग, हरियाणा एवं पंजाब मार्ग की बसें शामिल हैं। इस कारण कई मर्तबा बसों को जीएसटी चेकपोस्टों पर रोका जा रहा है, वहीं प्रदेश को जीएसटी के रूप में लाखों रुपये की चपत भी लग रही। दिल्ली से जो बसें दून, हरिद्वार, ऋषिकेश व पर्वतीय मर्क पर आ रही हैं, उनमें सर्वाधिक टैक्स चोरी का माल लाया जा रहा है। यही स्थिति रुड़की व कोटद्वार में भी है। प्रबंधक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध रूप से लाए जा रहे सामान को लेकर सभी प्रवर्तन अधिकारी प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि प्रवर्तन अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत से यह चल रहा। मंडल प्रबंधक ने सामान के अवैध परिवहन पर तुरंत रोक लगाने के आदेश दिए हैं। मंडल प्रबंधक ने कहा कि टैक्स चोरी कर लाए जा रहे माल से बसों की सीट, डिग्गी समेत खिड़की व दरवाजों को नुकसान पहुंच रहा है। इस पर रोक लगाने के साथ ही क्षति की भरपाई भी संबंधित कर्मचारियों से करने के निर्देश दिए गए हैं।