Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 5:00 pm IST


एक माह बाद भी नहीं खुली बाराकोट-कोठेरा सड़क, ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया


चंपावत। बाराकोट ब्लॉक के कोठेरा ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क एक महीने बाद भी नहीं खुल सकी है। 16 जून से सड़क के बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क खोलने के लिए बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद के जिला उपाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। चार सप्ताह से बंद सड़क खोलने के लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय लोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। इसके बावजूद सड़क नहीं खुल सकी। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है। कलखुड़िया ने रविवार तक सड़क न खुलने पर सोमवार को कलक्ट्रेट में धरने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह थापा, संजय थापा, मोहननाथ गोस्वामी, प्रेम थापा, खुशाल सिंह बिष्ट, मोहन खर्कवाल, कैलाश रावत आदि थे। इधर एडीएम टीएस मर्तोलिया का कहना है कि बंद सड़क को खुलवाने के लिए पीएमजीएसवाई खंड को निर्देश दिए गए हैं।