Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 8:00 am IST


वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को शासन से हरी झंडी का इंतजार


रुड़की: सालियर में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर नगर निगम के स्तर से सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। प्लांट का काम शुरू करने के लिए अब सिर्फ शासन की मंजूरी का इंतजार है। करीब छह माह से प्लांट के लिए गई फाइल को अभी तक हरी झंडी नहीं मिल पाई है। प्लांट से दो मेगावाट बिजली तैयार होगी, जो कम से कम रुड़की क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार को काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।

नगर निगम रुड़की की सालियर में कई सौ बीघा जमीन है। यहीं पर निगम का ट्रेंचिग ग्राउंड भी बना है। यहां पूरे नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा डंप किया जाता है। इसके चलते सालियर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट प्रस्तावित किया गया है। प्लांट वैसे तो पिछले सात-आठ साल से प्रस्तावित है, लेकिन वर्ष 2021 में प्लांट को लेकर काफी काम हुआ। यहां तक कि प्लांट के लिए टेंडर भी जारी किए गए। तीन बार इसे लेकर टेंडर हो चुका है। लेकिन, कम संख्या में एजेंसियों की ओर से टेंडर डाले जाने से प्लांट का काम परवान नहीं चढ़ पाया है। नगर निगम रुड़की ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू करने के लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा है। लेकिन, शासन से अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इसके कारण प्लांट का काम शुरू नहीं हो पाया है।