Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 3:07 pm IST


बीडीओ (BDO Officer ) कैसे बने?


बीडीओ को खंड विकास अधिकारी अथवा ब्लाक विकास अधिकारी कहा जाता है, विकास खंड का निर्माण अनेक पंचायतों को मिलाकर होता है, इसके मुख्यालय को सामुदायिक विकास केन्द्र कहा जाता है, विकास खंड और सामुदायिक विकास केंद्रों के सहयोग से जनविकास से सम्बंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू  किया जाता है,  विकास खंड के प्रभारी अधिकारी को विकास खंड अधिकारी या बी डी ओ अर्थात ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर  (BDO) कहा जाता है. यदि आप खंड विकास अधिकारी बनना चाहते है,तो इसके लिए आपको इससे सम्बंधित पाठ्यक्रम,परीक्षा आदि के बारें में  जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, आप खंड विकास अधिकारी कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है | 

योग्यता

खंड विकास अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परा-स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है 

आयु सीमा

बीडीओ बननें के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है, अभ्यर्थी 21 वर्ष की आयु पूर्ण होनें पर इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार, ओबीसी को तीन वर्ष तथा एससी, एसटी अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट प्रदान किये जाने का प्रावधान है |

बीडीओ पद हेतु चयन प्रक्रिया

इस पद हेतु अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है, सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है | 

मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा सम्मिलित किया जाता है,  इस परीक्षा में चार अनिवार्य प्रश्नपत्र होंते है, इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा चुनें गये दो वैकल्पिक विषयों के चार प्रश्नपत्र होंगे, अनिवार्य प्रश्नपत्रों में सामान्य हिंदी, निबंध के लिए 150-150 अंकों में दो प्रश्नपत्र और सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र 200-200 अंकों में होंगे, दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे |

साक्षात्कार

दोनो परीक्षाओं में उतीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी से योग्यता और तर्क शक्ति का आकलन किया जाता है,  इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपका चयन चयन होता है,  इसके पश्चात लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, इसी मेरिट सूची के अनुसार, चयनित अभ्यर्थी को खंड विकास अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाता है ।

खंड विकास अधिकारी वेतन

बीडीओ अर्थात खंड विकास अधिकारी को मासिक वेतन के रूप में 9300/- से 34,800/- रुपये तक प्राप्त होते है, इसके साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएँ प्राप्त होती है |