Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 8:16 am IST


रेलवे प्रभावितों का घोलतीर-नगरासू में प्रदर्शन


रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायत मरोड़ा व नगरासू के ग्रामीणों ने रेलवे परियोजना प्रभावित समिति के बैनर तले घोलतीर-नगरासू में प्रदर्शन किया। इस मौके पर रोजगार और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की मांग की करते हुए त्वरित कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी गई। मंगलवार को समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में प्रभावितों ने घोलतीर-नगरासू में नारेबाजी के साथ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रभावितों ने प्रत्येक परिवार से एक-एक व्यक्ति को रोजगार देने, निर्माण कार्य के दौरान उड़ रही धूल से निजात दिलाने, धूल-मिट्टी से आवासीय घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने की मांग की। अध्यक्ष गौरव चौधरी व उपाध्यक्ष राकेश राणा, ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा का कहना था कि गांवों में बड़ी संख्या में बेरोजगार घरों में बैठे हैं, लेकिन रेलवे विकास निगम द्वारा उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने से उनके उपजाऊ खेत बंजर पड़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत का कार्य रेलवे विकास निगम को कराना चाहिए। रेलवे प्रभावित लक्ष्मण सिंह रावत और नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि रेलवे विकास निगम द्वारा प्रभावितों की उपेक्षा की जा रही है। प्रदर्शन में विनीता देवी, उर्मिला देवी, महावीर बुटोला, बॉबी राणा सहित कई प्रभावित मौजूद रहे। इधर, उत्तराखंड क्रांतिदल ने रेलवे प्रभावितों की मांगों को जायज ठहराते हुए समर्थन किया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहित डिमरी, महामंत्री भगत चौहान व प्रवक्ता अशोक चौधरी ने कहा कि परियोजना से प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार मिलना चाहिए। कहा कि निर्माण कार्य में लगी कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।