Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 3:30 am IST

मनोरंजन

यश और ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले की टीम ने पीएम मोदी से की मुलाकात


होम्बले फिल्म को अपनी कुछ बेहद शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। होम्बले ने केजीएफ फ्रेंचाइजी और कांतारा जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ  इंटरनेशनल स्तर पर इंडियन सिनेमा का परचम लहराया है। इन फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ सफलता ने न सिर्फ कई मिसालें कायम की, बल्कि उन्होंने देश को यश, ऋषभ शेट्टी जैसे कुछ और बड़े सुपरस्टार भी दिए हैं।
अब होम्बेल के सफर में एक और यादगार लम्हा शामिल हो गया है जब इसकी पूरी टीम भारतीय सिनेमा के विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई।