आगामी 23 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सरकार और विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा मौजूद रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी दलों से शांतिपूण तरीके से सदन को चलाने की अपील की है वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा और कोविड.19 के मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश भी दिए हैं।