देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग को बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने भुत्तोवाला आर्मी ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग घर के पास खेल रही थी, तभी आरोपी उसे अपनी स्कूटी में बैठा कर ले गया. जिसके बाद नाबालिग घर पहुंची तो वह काफी डरी-सहमी थी. जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग से कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी.26 अक्टूबर को पीड़ित कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 5 वर्षीय नाबालिग बेटी जो खेल रही थी, तभी वहां पर एक युवक नीले रंग की स्कूटी पर उनकी बेटी को बहला-फुसला ले गया. उसके बाद शाम को बेटी मिली तो वह बहुत डरी सहमी थी और परिजनों को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछा तो नाबालिग ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.