Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 2:40 pm IST

खेल

क्या विराट कोहली को खेलनी चाहिए जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज?


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया गया है। विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले और टी20 सीरीज के लिए भी उनका नाम टीम में शामिल नहीं किया गया। विराट की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए भी बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।  इस पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने अपनी राय रखी है। सबा करीम ने कहा, 'पहले टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को यह तय करना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए विराट कोहली जरूरी हैं या नहीं? जब टीम मैनेजमेंट यह तय कर ले कि विराट टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों का अहम हिस्सा हैं, तो मैं उनकी फॉर्म में वापसी का चार्ट तैयार कर सकता हूं। मुझे लगता है तब सही समय होगा कि सिलेक्टर्स, कप्तान या हेड कोच राहुल द्रविड़ इस मामले में विराट कोहली से बात करें और इसे आगे बढ़ाएं। मैं विराट कोहली पर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहता। विराट से हम यह नहीं कह सकते कि सुनो, तुमको जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलनी होगी, नहीं तो हम तुम्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं करेंगे। उसके बाद ही इस बात का फैसला हो सकता है कि विराट को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी चाहिए या फिर उनका ब्रेक और बढ़ाया जाए जिससे वह एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करें'